रिपोर्ट टाइम्स।
LIVE NEWS & UPDATES
-
फुटवियर कंपनियों के शेयर में तेजी
वित्त मंत्री ने बजट स्पीच के दौरान चमड़े के जूतों को बढ़ावा देने की घोषणा की जिसके बाद बाजार में फुटवियर कंपनियों के शेयरों में 16% तक की तेजी देखने को मिली. कैंपस एक्टिव वियर के शेयर 6% चढ़ गए, रिलेक्सो फुटवियर में 8.87% की तेजी और बाटा इंडिया के शेयरों में 2.8% की तेजी देखने को मिल रही है.
चमड़ा इंडस्ट्री 4 लाख करोड़ रुपये के बाजार आकार का लक्ष्य लेकर चल रहा है, जिसमें से 1.01 लाख करोड़ रुपये निर्यात से आने की उम्मीद है. सरकार कि इस पहल का उद्देश्य उत्पादन, रोजगार और निर्यात राजस्व को बढ़ावा देना है, जिससे प्रमुख फुटवियर ब्रांड्स को फायदा होगा.
-
बाजार को रास नहीं आ रहा बजट
बजट स्पीच का शेयर बाजार पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है. बाजार में उतार चढाव जारी है. सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी के बाद बाजार में 400 अंकों की गिरावट आ गई है और मौजूदा समय में 300 अंकों की गिरावट के साथ 77190 पर कारोबार कर रहा है. बजट स्पीच से बाजार का मूड ख़राब होने से सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
-
रेलवे स्टॉक्स में बंपर उछाल
बजट स्पीच के दौरान रेलवे सेक्टर के स्टॉक्स में बम्पर उछाल देखने को मिल रहा है. जुपिटर वैगन्स, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, BEML, RITES, रेल विकास निगम, IRCON इंटरनेशनल, IRFC, टेक्समेको रेल एंड इंजीनियरिंग, रेटगैन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसे शेयर आज कारोबार के दौरान 8 से 15 फीसदी तक चढ़ गए हैं.
- RVNL- 8 फीसदी
- JWL- 15 फीसदी
- Titagarh Rail System – 10 फीसदी
- BEML – 9 फीसदी
- RITES – 1 फीसदी
- IRCON – 5 फीसदी
- रेलटेल – 6 फीसदी
-
बजट डे पर रॉकेट बना ये पेनी स्टॉक
बजट डे पर बाजार में जारी तेजी के बीच कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो रॉकेट बन गए हैं. ई-कॉमर्स से जुड़ी कंपनी रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के शेयरों को भी बजट डे पर खरीदने की होड़ मच गई है. आखिरी कारोबारी दिन शनिवार को ये पेनी स्टॉक करीब 10 फीसदी चढ़ गया. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर की कीमत 54.58 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 60 रुपये पर जा पहुंची है.
-
भाषण के दौरान चढ़े सेंसेक्स-निफ़्टी
वित्त मंत्री के बजट भाषण की शुरुआत से बजार में जोश भर गया. बीएसई का सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 77,808 के लेवल पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 42.35 अंक की तेजी के साथ 23,550 का लेवल पर कारोबार कर रहा है.
-
-
रियल्टी शेयरों में बंपर उछाल
गिरावट देखने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर तेजी में लौट आए हैं. सेंसेक्स 331.48 अंक उछलकर 77,832.05 के हाई तक चला गया. वहीं निफ्टी ने 23595 का लेवल छू लिया.
वहीं निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में आ गए हैं. निफ्टी रियल्टी लगभग 1 फीसदी तक चढ़ा है. प्रेस्टीज के शेयर में 6 फीसदी और सोभा के शेयर में 3 फीसदी की तेजी है. निफ्टी प्राइवेट बैंक में लगभग 0.50 फीसदी की तेजी है. इंडसइंड बैंक और सिटी यूनियन बैंक का शेयर 2 फीसदी चढ़ा है.
-
सरकारी शेयरों में जोरदार उछाल
भले ही शेयर बाजार में उतर चढाव जारी हो लेकिन सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी है. RVNL में 5 फीसदी की तेजी, IRB में भी 5 फीसदी की तेजी, मझगांव डॉक, बीडीएल और एनएचपीसी जैसे शेयर तेजी पर कारोबार कर रहे हैं.
-
दिग्गज शेयरों का हाल
बजट से पहले शेयर बाजार में ज्यादातर स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बात करें अगर दिग्गज कंपनियों के शेयर की तो रिलायंस इंडस्ट्रीज 1 फीसदी, अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी पावर का शेयर करीब 4 फीसदी, अडानी ग्रीन 3.52 फीसदी और अडानी इंटरप्राइजेज 2.46%, अडानी पोर्ट, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मर के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 9 शेयर सबसे ज्यादा गिरे हुए हैं, जबकि बाकी के 21 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा तेजी ITC Hotels के करीब 3 फीसदी की तेजी आई है.
-
खुशखबरी की आस में सेंसेक्स लगा रहा दौड़
बजट से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. सेंसेक्स में खबर लिखे जाने तक 9 बजकर 44 पर सेंसेक्स में 206 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में सनफार्मा, आईटीसी, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, आईटीसी होटल्स के शेयरों में तेजी है. वहीं टीसीएस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाइटन के शेयर लुढ़के हैं। आइनॉक्स विंड का शेयर 9 प्रतिशत और मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज 8 प्रतिशत उछला है.
-
बजट से पहले बढ़त के साथ खुला बाजार
बजट से पहले शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. प्री ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में तेजी देखने को मिल रही थी. वहीं अब बाजार खुलने पर भी घरेलू बाजार के दोनों इंडेक्स में तेजी बरकरार है. घरेलू शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है और बीएसई का सेंसेक्स 877.20 अंक चढ़कर 77,637 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 279.10 अंक की उछाल के साथ 23,528.60 के लेवल पर ओपन हुआ है.
-
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स निफ़्टी में मामूली तेजी
बाजार खुलने से पहले प्री ओपनिंग में सेंसेक्स निफ़्टी में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. जहां सेंसेक्स में 137 अंकों की तेजी है वहीं निफ़्टी में भी मामूली बढ़त देखने को मिल रही है.
-
इस तारीख से शेयर बाजार में आएगी बंपर रैली!
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अपने हालिया रिपोर्ट में भारतीय शेयर बाजार को लेकर अच्छी खबर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी इंडेक्स में मौजूदा करेक्शन अपने अंतिम चरण में हो सकता है, और 7 फरवरी 2025 से पहले बाजार में मजबूती देखने को मिल सकती है, बशर्ते बजट में कोई अप्रत्याशित टैक्स नीति न हो और RBI की MPC बैठक के फैसले ग्रोथ को सपोर्ट करने वाले रहे.
-
बजट के दिन शनिवार को पहले भी शेयर बाजार में हुआ कारोबार
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि बजट शनिवार के दिन पेश किया जा रहा हो और शेयर बाजार भी खुला है. इससे पहले 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को भी बजट शनिवार को पेश किया गया था और उन दिनों शेयर बाजार ट्रेडिंग के लिए खुला रहा था. इस बार भी 1 फरवरी 2025 को शनिवार को बजट पेश होगा और शेयर बाजार में कारोबार भी होगा.
-
डिफेंस सेक्टर के इन स्टॉक्स से हो सकती है कमाई
बजट में डिफेंस सेक्टर पर भी खास फोकस रह सकता है. सरकार ने डिफेंस सेक्टर के लिए 2025 को ‘सुधारों का साल’ घोषित किया है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस सेक्टर को कुछ बड़ा बजट में मिल सकता है. डिफेंस बजट में इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स, सैन्य वाहनों और विमानों पर अधिक खर्च किए जाने की संभावना है, जिससे डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को फायदा मिल सकता है. ऐसे में HAL और BEL जैसे स्टॉक्स कमाई करा सकते हैं.
-
एक्शन में रहेंगे रेलवे के शेयर
आज बाजार में रेलवे के स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है. रेलवे सेक्टर को इस बजट में 15-18% ज्यादा बजटीय आवंटन मिलने की संभावना है. वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार और 40,000 बोगियों के अपग्रेडेशन की योजना बनाई गई है. बाजार जानकारों के मुताबिक 2025-26 के लिए रेलवे को ₹2.9-3 लाख करोड़ तक का बजट मिल सकता है. ऐसे में RVNL, BEML और IRFC जैसे स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं.
-
निवेशकों के लिए कमाई का मौका!
बजट के दिन का निवेशकों के लिए खास महत्व होता है. इस दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, क्योंकि सरकार की योजनाओं, खर्चों, और इनकम से जुड़ी घोषणाओं का सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ता है. ऐसे में ये निवेशकों के लिए कमाई करने के लिए अच्छा मौका है. हालांकि, ये भी वित्तमंत्री के बजट के ऊपर ही निर्भर करता है.
-
बजट से शेयर बाजार निवेशकों को क्या हैं उम्मीदें
देश के इंडस्ट्री सेक्टर को बजट से काफी उम्मीद है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आठवां बजट होगा. वहीं बजट से शेयर बाजार निवेशकों को भी काफी उम्मीदें हैं. आज बजट का असर शेयर मार्केट के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन पर भी होगा.
आज 1 फरवरी 2025 को शनिवार होने के बावजूद भी शेयर बाजार खुला रहेगा यानी आज बाजार में आम दिनों की तरह ही कारोबार होगा. दरअसल, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं. वैसे तो शनिवार रविवार को शेयर बाजार बंद होते हैं और इनमे कोई भी कारोबार नहीं होता है.
लेकिन बजट के कारण शनिवार को भी देश के स्टॉक मार्केट में कारोबार होगा. आज बजट के दिन BSE और NSE में स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा. ऐसे में आपको बाजार पर कैसे नजर बनानी इसकी जानकारी और शेयर मार्केट से जुड़े सारे अपडेट हम आपको यहां दे रहे हैं.
-