Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : सनातन आश्रम में चिकित्सा अधिकारियों का सम्मान

चिड़ावा। शहर के पोद्दार पार्क स्थित  सनातन आश्रम महालक्ष्मी धाम में भगवत जन कल्याण मिशन के द्वारा कोरोना वारियर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संतकुमार जांगिड़ व  सीएचसी इंचार्ज डॉ जितेन्द्र यादव का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। महेन्द्र सिंह रणवा के संयोजन में आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन शर्मा ढाणीवाला ने की। भगवत जन कल्याण मिशन के प्रणेता प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में दोनों चिकित्सको का तिलकार्चन कर स्वागत किया गया तथा श्रीफल व पण्डित गणेश नारायण जी की फोटो व पण्डित जी के जीवन चरित्र पर प्रकाशित साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में बीसीएमओ डॉ जांगिड़ ने ब्लॉक में कोरोना से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भामाशाह के सहयोग के चलते श्रीधर यूनिवर्सिटी में बने चिड़ावा ब्लॉक के क्वारंटाइन सेंटर की  स्थिति जिले में सर्वश्रेष्ठ है । उन्होंने सभी से कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को कैप्टन शंकरलाल महरानिया ,राधेश्याम सुखाड़िया, दीपक कौशिक, शिवलाल सैनी ने भी संबोधित किया। संचालन चंद्रमौलि पचरंगिया ने किया। इस दौरान महेन्द्र बदनगढ़िया, गोपाल महमियां , रजनीकांत मिश्रा अशोक सेन सेवक,  जगदीश प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे।

Related posts

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, माइंस धंसने से 6 श्रमिक दबे, 3 की मौत

Report Times

साइबर ठगी का नया तरीका: माेबाइल पर भेज रहे मैसेज, बिजली बिल बकाया है जमा न कराने पर रात 9:30 बजे कनेक्शन काट देंगे

Report Times

पेपर लीक केस में हुई ED की छापेमारी, प्रहलाद जोशी का अशोक गहलोत सरकार पर पलटवार

Report Times

Leave a Comment