Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानसीकर

डेंगू पर चिकित्सा विभाग अलर्ट:22 हजार 561 घरों का सर्वे, मरीजों के खून की जांच

reporttimes

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से एंटी डेंगू अभियान में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। घरों में रखे कूलर, पानी की टंकी, परिण्डे, गमले आदि को चेक कर लार्वा नष्ट किया जा रहा है। बुखार के मरीजों के खून की जांच की जा रही है। विभाग का यह अभियान 15 मई तक चलेगा।

Advertisement

सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। डेंगू के ट्रांसमिशन को कम करने, डेंगू के इलाज के प्रति आमजन को जागरूक करना व डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए जन जागृती पैदा की जा रही है। जिले के हाई रिस्क एरिया मे लगातार सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई कर एंटी लार्वा सर्वे टीमों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।

Advertisement

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीपी ओला ने बताया कि जिले में घर-घर सर्वे कर बुखार के रोगियों को चिन्हित किया जा रहा है। रक्त पट्टिका लेना, लक्षणों के आधार पर प्राथमिक उपचार, लार्वा प्रदर्शन एंटी लार्वा गतिविधियाँ की जा रही है। जिले में 902 टीमों की ओर से 22 हजार 561 घरों का सर्वे किया गया। 269 लोगों की ब्लड स्लाइड ली गई है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

परशुराम भवन में ब्राह्मण बच्चों को पांडित्य कर्म की शिक्षा प्रशिक्षण का शुभारम्भ

Report Times

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले

Report Times

मोती डूंगरी गणेश की सवारी नीले घोड़े पर निकलेगी :शोभायात्रा में चन्द्रयान-3 समेत 86 झांकिया होगी, ट्रैफिक को भी किया डायवर्ट

Report Times

Leave a Comment