Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मभरतपुरराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशलहरियाणा

मोनू मानेसर की क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी, क्यों बचाया जा रहा? पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

REPORT TIMES 

हरियाणा में दो लोगों को जीप में जिंदा जलाने का मामला लगातार तूल पकड़ा हुआ है. राजस्थान पुलिस ने अभी तक मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में हरियाणा पुलिस की भूमिका की भी जांच की जा रही है. दरअसल रविवार को एक नामजद आरोपी रिंकू सैनी ने पुलिस पूछताछ के दौरान दावा किया कि कथित गौ रक्षक जुनैद और नासिर को लेकर हरियाणा पुलिस के पास गए थे. वहीं इस बीच, भरतपुर के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर के परिवार के लोगों से खास बातचीत की जहां नासिर के बड़े भाई मोहम्मद जाबिर का कहना है कि घटना का मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी मोनू मानेसर है जिसकी तस्वीर गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी है और वह बिना लाइसेंस के हथियार लेकर घूमता है लेकिन हरियाणा सरकार उसे बचाने का प्रयास कर रही है. वहीं नासिर के भाई हामिद का कहना है कि वह गौ तस्कर नहीं था और उसके ऊपर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं था बल्कि मोनू मानेसर के लोग यहां पास के लोगों का अपहरण कर फिरौती मांगते थे.

मोनू मानेसर कहां है : नासिर के परिजन

वहीं नासिर के बड़े भाई मोहम्मद जाबिर ने आगे कहा कि सरकार को जल्द से जल्द मोनू मानेसर को गिरफ्तार करना चाहिए और वह वीडियो मैसेज दे रहा है, फेसबुक पर लाइव कर रहा है लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है, आखिर उसे क्यों बचाया जा रहा है? एक स्टिंग में गोपालगढ़ के थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने कहा था कि मोनू भिवानी का रहने वाला है और घटनास्थल एक घना जंगल वाला इलाका है जहां से मोनू का घर नजदीक है ऐसे में उस एंगल पर जांच चल रही है.

श्रीकांत के परिवार वाले भटका रहे हैं मुद्दा

वहीं राजस्थान पुलिस पर हरियाणा में एक आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट के आरोपों पर जाबिर ने कहा कि यह सब राजस्थान पुलिस को बदनाम करने के लिए साज़िश रची गई है और श्रीकांत के परिवार वाले मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. जाबिर ने मांग कर कहा कि हम चाहते हैं कि पुलिस अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और जब तक हमारे भाई को इंसाफ़ नहीं मिलेगा तब तक मैं अपनी आवाज़ ऐसे ही उठाता रहूंगा. मालूम हो कि राजस्थान पुलिस पर आरोप लगा था कि हरियाणा में पूछताछ के दौरान आरोपी श्रीकांत मां ने आरोप लगाया था कि 30-40 पुलिसकर्मी श्रीकांत की जांच करने के लिए उनके घर में घुस गए और जब उन्हें कहा कि वह घर में नहीं है तो उन्होंने परिवार के लोगों को पीटना शुरू कर दिया और गाली-गलौज की.

Related posts

41 साल के हुए कपिल शर्मा, अक्षय कुमार ने बर्थडे विश कर कॉमेडियन के घर को लेकर कही ये बात

Report Times

छठ का प्रसाद बनाते हुए औरंगाबाद में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से 25 झुलसे

Report Times

देखते ही देखते विमान का इमरजेंसी गेट खोल विंग्‍स पर चलने लगा पैसेंजर, जानें- फिर क्‍या हुआ

Report Times

Leave a Comment