Report Times
latestOtherउतराखंडकरियरकेदारनाथटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमस्पेशल

सोनप्रयाग से केदार धाम के लिए निकले 9247 यात्री, मौसम खुलने से श्रद्धालुओं में दिखा जोश

REPORT TIMES

Advertisement

देहरादून: खराब मौसम की वजह से लगातार बाधित हो रही चार धाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब पर मौसम साफ होने लगा है. इससे यात्रियों में खूब उत्साह है. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक सोनप्रयाग से 9247 यात्रियों को केदार धाम के लिए रवाना किया गया. उधर, बदरीनाथ के लिए भी 10 हजार से अधिक यात्री सफर पर निकल चुके हैं. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम सुहावना होने की वजह से तीर्थ यात्रियों की रफ्तार बढ़ गई है.रिपोर्ट के मुताबिक बीते दो दिनों में केदार नाथ और बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ी है. यात्रियों में इस कदर उत्साह है कि शुक्रवार की सुबह छह बजे यात्रा शुरू करने के लिए गुरुवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे ही लोग कतार में लग गए थे. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे तक कुल 9247 यात्रियों को सोन प्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया गया. इसी प्रकार बदरीनाथ धाम में भी करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई.सोनप्रयाग में यात्रा के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट अरुण राणा के मुताबिक चार धाम यात्रा के दौरान लगातार मौसम की निगरानी कराई जा रही है.

Advertisement

Advertisement

मौसम की चाल को देखते हुए विभिन्न पड़ावों से यात्रियों को आगे के लिए रवाना किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक गुप्तकाशी से गौरीकुंड के रास्ते में करीब छह हजार यात्रि रात्रि प्रवास कर रहे थे. उधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए 1795 यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई है.इनमें से आवश्यकता के मुताबिक 34 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस प्रकार यात्रा शुरू होने के बाद से लेकर अब तक कुल 21614 यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई है. यह सभी यात्री अपनी यात्रा के दौरान बीमार होने की शिकायत दी थी. इनमें 609 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा देनी पड़ी है. सीएमओ के मुताबिक पूरे यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती की गई है.अधिकारियों के मुताबिक बदरीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक यहां डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. 27 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते के बाद से लेकर अब तक औसतन 10 हजार लोग बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. जबकि इन्हीं दिनों में बारिश और बर्फबारी की वजह से यात्रा बाधित भी हुई है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान में बही बदलाव की बयार, बीजेपी की आंधी में उड़ गए गहलोत सरकार के ये 17 मंत्री

Report Times

जीवनी इंटरनेशनल में मास्टर ताइक्वांडो इन्टर स्कूल कॉम्पीटिशन का आयोजन

Report Times

राजस्थान: गंगापुर सिटी में रोडवेज बस और कार की टक्कर, 4 युवकों की मौत; 2 की हालत गंभीर

Report Times

Leave a Comment