Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमेडीकल - हैल्थविदेशस्पेशलहैल्थ

अभी गया नहीं कोरोना, इंडोनेशिया में मिला ओमिक्रॉन से भी खतरनाक वैरिएंट

REPORT TIMES

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसी साल मई में कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की श्रेणी से हटा दिया था, जिसके बाद पूरी दुनिया यह मान कर चल रही थी कोविड का अंत हो गया है. अब वायरस से जुड़ी एक नई जानकारी के मुताबिक दुनिया के हर हिस्से में कोरोना वायरस अभी भी किसी ना किसी वेरिएंट में मौजूद है और इसका खतरा टला नहीं है.हाल ही में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक व्यक्ति के स्वाब से डेल्टा का 113 बार म्यूटेंट वैरिएंट मिला है जिसे ओमिक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है. हालांकि, इसके अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया है. विशेषज्ञ मानते हैं कि कोई भी वायरस या स्ट्रेन जितना ज्यादा म्यूटेंट होगा उसका फैलाव भी उसी रफ्तार से होने की आशंका बनी रहती है, लेकिन इस म्यूटेंट से होने वाले खतरे को लेकर चिकित्सा जगत में बहुत स्पष्टता अभी नहीं दिखाई दे रही है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल ने इंडोनेशिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के इस म्यूटेंट को सामान्य और मानव जीवन के लिए कम खतरनाक बताया है, उनका मानना है कि वायरस जितना म्यूटेंट होगा, ये उतनी ही तेजी से लोगों में फैलेगा जबकि उसकी मारक क्षमता उतनी ही कम होगी, हालांकि उन्होंने लोगों से कोरोना के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल को फॉलो करने और सतर्क रहने की सलाह दी है.

विशेषज्ञ बोले- बेहद चौकन्ना की जरूरत

वहीं, फोर्टिस अस्पताल में हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ राहुल भार्गव ने बताया कि ऐसे किसी भी वायरस से देश के लोगों को तब तक घबराने की जरूरत नहीं है जब तक यह वायरस हमारे वैक्सीन को मात ना दे दें. पिछले दो-तीन सालों में यह देखा गया है की कोविड-19 का कोई भी वैरिएंट, चाहे वह डेल्टा हो, डेल्टा प्लस, omicron या फिर XBB1.16 हो, इसमें से किसी भी वैरिएंट ने हमारी वैक्सीन को मात नहीं दी है. हालांकि, इस बात को लेकर बेहद चौकन्ना होने की जरूरत है कि कहीं ऐसा न हो कि ये वायरस बिल्कुल ही नया स्वरूप लेकर फिर से पूरी दुनिया मे हाहाकार न मचा दे.

‘कोरोना वायरस के असर पर हो रिसर्च’

डॉ राहुल भार्गव ने यह भी बताया है जिस तरीके से कोरोना वायरस का वेरिएशन पिछले सालों में बदला है, उस आधार पर अब चिकित्सा जगत को इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या हर साल इसके लिए नए वैक्सीन लेने की जरूरत पड़ेगी या फिर जिन लोगों को को मोरबिडिटी है, जो दूसरे गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं क्या ऐसे लोगों को भी हर बार कोविड-19 वेक्सीन लेने की जरूरत पड़ सकती है. साथ ही यह भी शोध का विषय है कि ये वायरस म्यूटेंट होने के बाद क्या हमारी इम्युनिटी को चुनौती तो नहीं देगी.

Related posts

खाटू घूमने आए दोस्तों ने टोल बचाने के चक्कर में टोलकर्मी को मारी गोली:पुलिस ने लड़की सहित चार युवकों को पकड़ा, हरियाणा लौटते हुए की फायरिंग

Report Times

बिहार की नई महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण आज राजभवन में संपन्‍न हुआ इन 31 मंत्रियों ने ली शपथ

Report Times

Red Sea Crisis का जल्द निकलेगा हल, भारत की टेंशन होगी कम, यहां समझें कैसे मिलेगी राहत

Report Times

Leave a Comment