Report Times
latestOtherअजमेरकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

RPSC PTI 2023: परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति का आंकड़ा रहा चौंकाने वाला, आखिर क्यों नहीं पंहुच पाए अभ्यर्थी

REPORT TIMES 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से रविवार (7 जनवरी) को सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन और पीटीआई (कॉलेज शिक्षा विभाग- PTI) परीक्षा-2023 का आयोजित किया गया. परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे तक चली. वहीं परीक्षाओं की सफलता पूर्वक संपन्न बनाने के लिए उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर व जोधपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इन्टरनेट बंद रहा. हालांकि, इस परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इस बार परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. प्रश्नपत्रों को तीन लेयर में सुरक्षित तरीके से बंद किया गया था. वहीं कई संवेदनशील जिलों में इंटरनेट बंद रहा. ताकि नक़ल की कोई भी गुंजायश न रहे. बीते कुछ पेपर्स राजस्थान में लीक होने के कारण अभ्यर्थियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. इस बार उन सब संभावनाओं पर विराम लगाने का पूरा प्रयास किया गया है. बता दें कि इस बार से परीक्षा में अनुचित साधन अपनाए जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान के सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है.

आइये आपको उन जिलों और वहां अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के कारणों के बारे में बताते हैं. 

1.कड़ाके की सर्दी की वजह से कई अभ्यर्थी तो परीक्षा केंद्र तक पहुंच ही नहीं पाए.

2. PM मोदी जयपुर दौरे पर है. जिस कारण वहां कुछ जगह जाम रहा इसीलिए भी अभ्यर्थी सेण्टर पर सही समय पर नहीं पहुँच सके.

3. सामान्य तौर पर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अधिकांश लोग फॉर्म तो भरते हैं पर किन्हीं कारणों से एग्जाम में बैठते नहीं है.ऐसा अकसर हर बड़े एग्जाम में देखने को मिलता है.

4.कई जगह देर से पहुंचने की वजह से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिया गया.

Related posts

SP ने 5 घंटे थाने में बिठाए 2 परिवहन निरीक्षक, ऊपर से दखल हुई तो छोड़ा.

Report Times

‘हम उन्हें दिखा देंगे..’, राहुल गांधी की चुनौती पर मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया ये जवाब

Report Times

चिड़ावा शहर के पास अडूका में छह जगह चोरी की वारदात

Report Times

Leave a Comment