Report Times
latestOtherकृषिजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में 3 से 5 फरवरी के बीच बारिश और ओलावृष्टी की संभावना है, IMD ने किसानों को किया अलर्ट

REPORT TIMES 

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में 3 से 5 फरवरी के बीच बारिश और ओलावृष्टी की संभावना है. जनवरी के खत्म होते ही मौसम में काफी बदलाव आया.1 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. इस समय रबी की फसल खेतों में खड़ी है. ऐसे में भारी बारिश और ओलावृष्टी फसलों के लिए घातक साबित होगी. इसी के मद्देनज़र मौसम विभाग ने किसानों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है.  मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दिनांक 3 और 5 फरवरी के दौरान सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं 2 और 4 फरवरी को कहीं-कहीं ओलावृष्टी होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 3 फरवरी को जयपुर और अजमेर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस संभागों के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने दी किसानों को सलाह 

बारिश और ओलावृष्टी की संभावना को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने किसानों को फसल के बचाव के लिए सलाह दी है. जिसके मुताबिक, किसानों को चाहिए कि वे कृषि मंडियों और धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज और जिंसो को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके. साथ ही खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों को भी ढककर अथवा सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें. मौसम विभाग का कहना है कि, रबी की फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ही करें और मेघगर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़, खंभों व पानी के स्रोतों से दूर रहें व यथासंभव सुरक्षित जगह पर शरण लें.

Related posts

Delhi Liquor Policy Case: सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ की अपील

Report Times

विश्व जनसंख्या दिवस पर हुआ कार्यक्रम : चिकित्साकर्मियों का हुआ सम्मान

Report Times

कस्टमर को फोन करके एप डाउनलोड करवाते, रुपए किए ट्रांसफर

Report Times

Leave a Comment