Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानसीकरस्पेशल

पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय, जानिए 13 से 16 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

REPORT TIMES 

Advertisement

मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आज सोमवार 12 फरवरी को हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से 17 फरवरी तक बादल छाए रहेंंगे। हालांकि ये सिस्टम कमजोर होने से बारिश की संभावना कम है लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होगी। वैसे उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर राजस्थान प्रदेश में देखने को मिल रहा है। रविवार को राज्य के कुछ जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिला। इससे सर्दी का अहसास रहा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार भीलवाड़ा, कोटा और सीकर में शीतलहर चली। इन जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया। सीकर 1.5 और फतेहपुर में 2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। राज्य के छह शहरों में पांच डिग्री से कम रात का पारा रहा।

Advertisement

Advertisement

तापमान में बढ़ोतरी होगी – राधेश्याम शर्मा

Advertisement

मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा। इसके असर से 17 फरवरी तक बादल छाए रहेंंगे। हालांकि ये सिस्टम कमजोर होने से बारिश की संभावना कम हैए लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Advertisement

12 फरवरी को जयपुर का कैसा रहेगा मौसम

Advertisement

राजस्थान के जयपुर में सोमवार 12 फरवरी को मौसम कैसा रहेगा। तो मौसम विज्ञानियों के अनुसार 12 फरवरी, 13 फरवरी और 14 फरवरी को जयपुर के आसमान में बादल छाए रहेंगे। सुबह और रात को मौसम ठंडा बना रहेगा। कहीं – कहीं बारिश की बूंदें गिर सकती हैं। कुल मिलाकर मौसम में अधिक स्थिरता नहीं रहेगी।

Advertisement

इन शहरों में ये रहा न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस

Advertisement

माउंट आबू – माइनस एक डिग्री
सीकर – 1.5
फतेहपुर – 2.9
संगरिया – 4.4
करौली – 4.5
भीलवाड़ा – 4.8
चूरू – 5
अंता बारां – 5.8।

Advertisement

Related posts

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, सबसे अधिक सहारनपुर में 16.9 फीसदी मतदान

Report Times

डॉक्टरों की हड़ताल के बीच जिला कलेक्टर ने निभाया धर्म, अस्पताल में भटकते मरीजों का किया इलाज

Report Times

झुंझुनूं : 8 नए कॉरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

Report Times

Leave a Comment