चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा शहर के डालमिया स्पोर्ट्स परिसर में लोक ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के लाइसेंस आवेदन करवाने, दिव्यांग सर्टिफिकेट सहित अन्य कार्यों में मदद की।
शिविर में दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं को लाभ दिलवाने के लिए उनका सहयोग किया। लोक ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के रामगढ़ शेखावाटी के दिव्यांग प्रभारी नरेंद्र एवं प्रशांत जोशी चिड़ावा आये तथा शिविर में अपनी सेवायें भी दी।
इस दौरान ट्रस्ट स्थानीय प्रभारी राधेश्याम सुखाडिया, रजनीकांत मिश्रा आदि ने ट्रस्ट के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में ट्रस्ट जुटा हुआ है।