REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा व आसपास के गांवों में दो दिन बिजली कटौती की जाएगी। बिजली विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार शहर के भगिनिया जोहड़ स्थित 220 केवी जी एस एस पर मेंटिनेन्स काम के चलते विद्युत विभाग की ओर से 20 व 21 सितंबर को सुबह दस से एक बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
ऐसे में चिड़ावा शहर, ओजटू, अडूका, पिचानवा, देवरोड़, नरहड़ , इस्माइलपुर, सेहीकला, स्वामी सेही, हीरवा में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।