Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुम्बईस्पेशल

पति और देवर ही निकले हत्यारा! महिला की सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी

REPORT TIMES 

 

 मुंबई से सटे ठाणे जिले के मीरा भायंदर इलाक़े में शुक्रवार को उत्तन पुलिस स्टेशन की ज्यूरिस्डिक्शन में समुंद्र किनारे एक ट्रैवल बैग में महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी मच गई थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. पीड़ित महिला की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला नायगांव की रहनेवाली थी.पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का पति नट्टू सिंह और देवर चुनचुन सिंह मूलत नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस दोनों की रिमांड के लिए आज उन्हे अदालत में पेश करेगी.

मछुआरों ने देखा था सबसे पहले बैग

शुक्रवार सुबह मछुआरें समुद्र के किनारे जब मछली पकड़ने जा रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक ट्रैवल बैग पानी में तैरता नजर आया. मछुआरों ने पुलिस को बताया उस बैग को देख थोड़ा शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने जब बैग खोला तो उसमें से एक महिला की बिना सर की लाश मिली. जिसे देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.शुरूआत में महिला का सिर नहीं होने से उसकी पहचान करने में पुलिस को मुश्किल हो रही थी, लेकिन बाद में पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया. बता दें कि आरोपियों ने महिला का शव ट्रैवल बैग हाथ पैर बांधकर पूरी तरह से शव को पैक कर तब उसे बैग में बंद किया था.

Related posts

राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं… पायलट बोले- जब मन करेगा तब जाऊंगा

Report Times

राजस्थान में तेज बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा: 3 दिन में 7 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट

Report Times

राजस्थान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा मामले में एफआईआर दर्ज, बड़ा खुलासा

Report Times

Leave a Comment