Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

जयपुर में जहर खाने से विवाहित महिला की मौत:दहेज के लिए करते थे परेशान , पति मारने की धमकी देता था

REPORT TIMES 

जयपुर में जहर खाने से एक विवाहिता की मौत हो गई। दहेज के लिए सुसरालवाले उसे टॉर्चर करते थे। पति जान से मारने की धमकी देता था। करधनी थाना पुलिस ने कावंटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता ने पति सहित ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। SHO (करधनी) हीरालाल सैनी ने बताया- आगरा उत्तर प्रदेश निवासी पूनम (25) की जहर खाने से मौत हो गई। दिसम्बर-2020 में पूनम की शादी उदमराम से हुई थी। सरना डूंगर करधनी में उदमराम परिवार के साथ रहकर प्राइवेट जॉब करता है। 16 जुलाई की रात करीब 8 बजे पूनम ने घर पर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे कावंटिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया। कावंटिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

4 महीने पीहर में रहकर आई
मृतका पूनम के पिता रमेश चंन्द्र ने पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया। आरोप है कि शादी के एक महीने बाद ही ससुरालवालें दहेज मांग को लेकर पूनम से मारपीट करने लगे। दहेज के लिए टॉर्चर करने के चलते करीब 4 महीने पूनम पीहर में रखी। उसके बाद पति उदमराम उसे लेकर गया था। सुसराल ले जाने के बाद दोबारा दहेज के लिए टॉर्चर कर मारपीट करना शुरू कर दिया। पति जान से मारने की धमकी देता था। पूनम के पिता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

विनायक चतुर्थी से चमकने वाली है इन 5 राशि वालों की किस्मत

Report Times

सामने आया सवाई माधोपुर सड़क हादसे का दर्दनाक वीडियो, एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई थी मौत

Report Times

कांग्रेस ने दिया उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम, 46 डिग्री तापमान में पैदल कलेक्टर ऑफिस पहुंचे राहुल कस्वां

Report Times

Leave a Comment