Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजनीतिविदेशस्पेशल

जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी करेंगे 15 द्विपक्षीय वार्ता, बाइडेन-सुनक समेत इन नेताओं से होगी बात

REPORT TIMES 

Advertisement

जी20 शिखर सम्मेलन का काउंटडाउन चल रहा है. विदेशी नेता भारत आ रहे हैं. कई देशों के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत कई नेता भारत आने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम नेताओं का स्वागत करेंगे और उनसे मिलेंगे, बात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बीच 15 द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे. इस दौरान भारत के विकास, इन्वेस्टमेंट और जी20 को आगे बढ़ाने पर चर्चा की उम्मीद है.दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में विदेशी नेताओं के लिए मंच तैयार है. यहां 9-10 सितंबर को विदेशी नेता पहुंचेंगे और फिर सम्मेलन की प्रक्रिया शुरू होगी. इससे पहले आज पीएम मोदी मॉरिशस, बांग्लादेश, अमेरिका के नेताओं के साथ लोक् कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में द्विपक्षीय बैठक करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम को दिल्ली पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट पर जनरल वीके सिंह उनका स्वागत करेंगे. स्वागत में जश्न होगा. वह सीधा पीएम आवास पहुंचेंगे, जहां दोनों नेताओं की बैठक होनी है.

Advertisement

Advertisement

जी20 में पीएम नरेंद्र मोदी का 9 सितंबर का कार्यक्रम

Advertisement

9 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं से मिलेंगे. भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के दोपहर तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक का यह पहला भारत दौरा है. भारत यात्रा से पहले पीएम सुनक ने कहा कि उन्हें भारतीय मूल का होने पर गर्व है. चूंकि उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति एक प्राउड हिंदू हैं तो भारत से उनका जुड़ाव हमेशा रहने वाला है. पीएम मोदी से उनकी मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. मसलन, ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत हो सकती है.

Advertisement

जी20 में प्रधानमंत्री मोदी का 10 सितंबर का कार्यक्रम

Advertisement

10 सितंबर को शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय वार्ता की बात साफ नहीं है लेकिन पीएम मोदी उनसी अनौपचारिक रूप से बात कर सकते हैं. इनके अलावा कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय यूनियन, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

विशेष आरती में शामिल हुए दहिया

Report Times

पीएम मोदी ने तंजानिया की राष्ट्रपति से की मुलाकात, दोनों देशों का आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर

Report Times

नांदेड़ में भीड़ ने गोरक्षक को लाठी-पत्थरों से पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार; 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Report Times

Leave a Comment