Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

सुखदेव हत्याकांड: कौन है नवीन शेखावत जिसकी ‘गद्दारी’ बन गई काल?

REPORT TIMES

Advertisement

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को एक सप्ताह होने को है, लेकिन अभी भी इस वारदात के कई बड़े रहस्यों से पर्दा उठना बाकी है. इसी में एक रहस्य मौके पर मारे गए नवीन शेखावत को लेकर है. दरअसल अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि दोनों हत्यारों को गोगामेड़ी के घर तक ले जाने वाला नवीन शेखावत कौन था. क्या वह खुद गोगामेड़ी हत्याकांड की साजिश में शामिल था या उसके साथ भी धोखा हुआ. दावा तो यह किया जा रहा है कि नवीन शेखावत गोगामेड़ी का बेहद करीबी था, हालांकि अब तक इस बात की किसी ने पुष्टि नहीं की है. बता दें कि बीते मंगलवार को तीन बदमाश स्कार्पियो में सवार होकर श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर पहुंचे थे. करीब 6 मिनट तक ड्राइंग रूम में ये हमलावर गोगामेड़ी से बात करते रहे और अचानक उठकर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों बदमाशों ने कुल आठ फायर किए. इसमें सात गोलियां लगने से गोगामेड़ी की मौत हो गई. वहीं आठवीं गोली बदमाशों ने गोगामेड़ी के सिर पर रखकर चलाई. दरअसल वह रिक्स नहीं लेना चाहते थे. इस हत्याकांड के दौरान गोगामेड़ी का करीबी कहे जाने वाला नवीन सिंह शेखावत भी मौके पर मौजूद रहा. बताया जा रहा है कि अचानक जब बदमाश फायरिंग करने लगे तो उसने रोकने की कोशिश की. इसमें सफल नहीं हुआ तो वह अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा. लेकिन बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी. अब सवाल यह है कि आखिर बदमाशों ने नवीन को क्यों गोली मारी. क्या इस हत्याकांड की जानकारी नवीन को पहले से नहीं थी. क्या वह इस हत्याकांड की साजिश में शामिल था या फिर बदमाशों ने गोगामेड़ी तक पहुंचने के लिए उसे धोखे में रखकर इस्तेमाल किया.

Advertisement

Advertisement

नवीन के जरिए सुरक्षा में सेंध

Advertisement

पुलिस के मुताबिक रोहित गोदारा काफी समय से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की फिराक में था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल पा रहा था. इसलिए उसने गोगामेड़ी के करीबी नवीन शेखावत को चारा बनाया. शाहपुरा में रहने वाला नवीन शेखावत कपड़े का कारोबार करता था और गोगामेड़ी की बैठकों में शामिल होता था. रोहित गोदारा ने उसकी पहचान का इस्तेमाल किया, इसलिए आसानी से उसके शूटर गोगामेड़ी के घर में घुसने में कामयाब हो पाए. पुलिस ने बताया कि रोहित गोदारा के कहने पर नवीन ने रेंटल कंपनी से स्कार्पियो हॉयर किया था. इसी स्कार्पियो में हमलावर गोगामेड़ी के घर पहुंचे थे. इस गाड़ी को खुद नवीन ही चलाकर ले गया था. ड्राइविंग सीट पर उसे देखकर गोगामेड़ी के सुरक्षाकर्मियों ने ज्यादा जांच पड़ताल नहीं की और इन्हें अंदर जाने दिया था. पुलिस के मुताबिक अभी तक यह भी साफ नहीं हो सका है कि रोहित राठौड़ और नितिन फौजी से नितिन शेखावत के संबंध थे या नहीं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में इन सवालों के जवाब निकालने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा ओबीसी मोर्चा 6 को मनायेगा कमलोत्सव

Report Times

विधायक के जन्मदिन पर अस्पताल में बांटे फल व बिस्किट

Report Times

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी डीपी पर लगाया तिरंगा।

Report Times

Leave a Comment