REPORT TIMES
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कनॉट प्लेस में लगे स्मॉग टावर को फिर से चालू करने का आदेश दिया है. इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों को स्मॉग टावर के बकाए का तुरंत भुगतान करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने पर्यावरण मंत्रालय के मुख्य सचिव से कहा है कि स्मॉग टावर का रख रखाव करने वाली कंपनी के लंबित बकाये का तुरंत भुगतान किया जाए और इससे जुड़े मुद्दों को 24 घंटे के भीतर सुलझाया जाए. साथ उन्होंने बिना किसी देरी के स्मॉग टावर को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने साल 2022 में राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए कनॉट प्लेस में स्मॉग टावर लगाया था. यह टावर बंगला साहिब गुरुद्वारा के पास स्थित है. पिछले कुछ महीने से वेतन नहीं मिलने से स्मॉग टावर के कर्मचारियों ने उसको बंद करते हुए ताला लगा दिया था. इस बात की जानकारी जब पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को मिली उन्होंने इस संबंध में तुरंत एक्शन लेते हुए स्मॉग टावर को शुरू करने करने आदेश दिया है.
मंत्री ने बताया बड़ी लापरवाही
गोपाल राय ने अपने आदेश में कहा है कि कई मीडिया रिपोर्ट के द्वारा मुझे स्मॉग टावर फिर से बंद होने की सूचना मिली है. मंत्री ने कहा कि यह डीपीसीसी की गंभीर लापरवाही है. वर्तमान में जब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है ऐसे में स्मॉग टावर का बंद होने बहुत चिंता की बात है. यह बहुत गंभीर मामला है. इसे 24 घंटे के भीतर शुरू कराया जाए.
48 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश
पर्यावरण मंत्री ने स्मॉग टावर के कर्मचारियों को सैलरी नहीं दिए जाने के पीछे की वजह का पता लगाने का भी निर्देश दिया है. राय ने कहा कि आखिर किस वजह से सैलरी रोकी और बकाए का भुगतान नहीं किया गया. इसके लिए उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में 48 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.