REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों की वाकपीठ का आयोजन ओजटू स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यू क्रिश डिफेंस एकेडमी चिड़ावा के संचालक विकास कुल्हरी ने किया। अध्यक्षता सरपंच विनोद कुमार डांगी ने की। विशिष्ट अतिथि सीबीईईओ कैलाशचंद्र शर्मा, एसीबीईईओ सुशील कुमार शर्मा, कयूम अली, पूर्व सरपंच शीशराम डांगी और प्रधानाचार्य चंद्रपाल डारा थे।
मुख्य अतिथि कुल्हरी ने संस्था प्रधानों को पुरस्कार स्वरूप बैग और डायरी भेंट की। प्रधानाचार्य मंजू तोगड़िया की देखरेख में अतिथियों का स्वागत किया गया। वाकपीठ में 113 संस्था प्रधानों ने हिस्सा लिया। संचालन वरिष्ठ अध्यापक कुलदीप सिंह ने किया। वक्ताओं ने लेखा नियम, सामग्री क्रय नियम, निविदा, अवकाश नियम, एसडीएमसी, एमएमसी गठन, उत्तरदायित्व, एसएनए संचालन व वित्तीय सहायता और आरकेएसएमबी कार्यक्रम की जानकारी दी।