Report Times
Otherउत्तर प्रदेशचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेश

बस में महिला के जेवर चोरी:साथ बैठी महिला पर लगाया आरोप, शादी के लिए पीहर जाते समय बैग से गहने हुए पार

 चिड़ावा।संजय दाधीच

Advertisement

बस से पीहर जा रही महिला के सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए। वो सीकर जाने के लिए सौलाया से दातां के लिए बस में बैठी। इस दौरान उसके बैग में कपड़े और सोने-चांदी के जेवर रखे थे। भीड़ होने के कारण महिला ने अपना बैग नीचे रख दिया, लेकिन कुछ देर बाद जब उसने अपना बैग संभाला तो उसमें जेवरात नहीं थे। महिला ने पास में बैठी महिला पर चोरी करने का शक जताया है। फिलहाल दातांरामगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

भीड़ होने के कारण नीचे रखा था बैग
सोहनी देवी ने बताया कि वह अपने पीहर जा रही थी। इस दौरान उसने सौलाया से दातां के लिए बस पकड़ी। बस में बड़ी संख्या में सवारियां होने के कारण भीड़ थी। जिसके कारण उसने अपने बैग को पैरों के नीचे रख दिया। दातां पहुंचने के बाद जब बैग को संभाला तो उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात नहीं थे। सोहनी देवी ने बताया कि उसके बैग के अंदर से सोने की 4 चूड़ियां, चार तोला का एक मंगलसूत्र, एक तोला की एक पायजेब की जोड़ी थी, जो तलाश करने पर नहीं मिली। सोहनी ने आरोप लगाया कि उसके पास एक औरत बैठी हुई थी, उसने ही बैग में से गहने चोरी किए है।

Advertisement

मामा की लड़कियों की शादी में जा रही थी
सोहनी देवी के मामा की लड़कियों की शादी 10 अप्रैल को होनी है। इसी शादी में हिस्सा लेने के लिए वो अपने पीहर जा रही थी। इसी दौरान बस में महिला के जेवरात चोरी हो गए। महिला ने बताया कि पर्स में रखे सोने-चादी के जेवरात की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। फिलहाल सोहनी देवी ने दातांरामगढ़ थाने में चोरी की मामला दर्ज करवा दिया है। मामले की जांच एएसआई तारांचद कर रहे है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र

Report Times

क्या देश में सिर्फ 15 रुपए प्रति लीटर मिलेगा पेट्रोल? खुश करने वाला है नितिन गडकरी का बयान

Report Times

‘भैरोंसिंह शेखावत के कांग्रेस नेताओं से थे अच्छे संबंध’ वसुंधरा राजे ने पूछा- क्या ये मिलीभगत हुई?

Report Times

Leave a Comment