Report Times
Otherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थान

दिनदहाड़े उपसरपंच की धारदार हथिया से हत्या

उदयपुर जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र के सल्लाड़ा में रविवार को दिनदहाड़े उपसरपंच की धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या कर दी गई। ग्राम पंचायत सल्लाड़ा के खेतावत बाड़ा मार्ग पर रविवार को 11 बजे के दौरान सल्लाड़ा से अपने गांव खेतावत बाड़ा घर जा रहे पूर्व उपसरपंच चंदन सिंह राजपूत की बीच रास्ते में धारदार हथियार से हमला हुआ। निर्मम हत्या कर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर थानाधिकारी अनिल विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भाई की सूचना पर उपसरपंच सहित 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

आरोपियों ने मृतक पूर्व उपसरपंच चंदन सिंह पर धारदार हथियार से सिर और गर्दन में वार करके दोनों हाथ के पंजे काट कर अलग कर दिए। हत्या की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर एफ एस एल टीम मौके पर पहुंची तथा सबूतों को जुटाया।

Advertisement

सूचना के बाद परिजनों एवं आसपास गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये तथा घटना का विरोध करते हुए हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर लाने की मांग करते रहे। पुलिस ने समझाइश घर परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवाने के समझाइश की। परिजनों की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाडोल पहुंचाया जहां बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

Advertisement

पूर्व उप सरपंच के हत्या मामले में मृतक के भाई ने पुलिस को हत्या कर रिपोर्ट दी है। इसमें पुलिस ने वीपी सिंह पुत्र खुमान सिंह अम्बावत सल्लाडा, दिलीपसिंह पुत्र रघुनाथ सिंह अंबावत सल्लाडा और वर्तमान उप सरपंच दलपत सिंह पुत्र केर सिंह राजपूत खेतावत सल्लाडा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूर्व उप सरपंच की हत्या के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों दबिश के लिए टीमें रवाना की ग

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान: सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, अब आपको चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये

Report Times

राजस्थान में अंतरिम बजट में पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने पर कोई घोषणा नहीं, ‘भड़के’ पेट्रोल पंप संचालकों ने अब दी ये चेतावनी

Report Times

वसुंधरा को दिल्ली से आया फोन, बोलीं- मुझे पता है अनुशासन

Report Times

Leave a Comment