REPORT TIMES
चिड़ावा। साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया के दोहिते पीयूष शर्मा का एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है। पीयूष को पुडुचेरी की आईजीएमसीआरसी कॉलेज आवंटित हुई है। पीयूष ने वहां ज्वाइन कर लिया है। आपको बता दें की पीयूष साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की सुपुत्री सुनीता – रोशन कुमार शर्मा का सुपुत्र है। पीयूष ने अपने दादा – दादी रामनारायण – वीणा देवी, नाना – नानी ओमप्रकाश – गंगा पचरंगिया को अपना प्रेरणास्रोत बताया।

उसने बताया कि बचपन से ही बड़े बुजुर्गों का सानिध्य और आशीर्वाद उनके काम आया है। वे अब मन लगाकर एमबीबीएस क्लियर करेंगे। उनका सपना डॉक्टर बनकर जरूरतमंद लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराना है। उसकी सफलता पर प्रकाश शर्मा, राजकुमार शर्मा, दिलीप शर्मा, यशवंत, शुभम, योगेश्वर, रवि भारतीय, रोहिताश्व महला, संजय दाधीच, सौरभ चौरसिया सहित काफी लोगों ने पीयूष को बधाई दी है।
Advertisement