Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा weather; में 48 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, लू से आमजन परेशान

reporttimes

चिड़ावा सहित आसपास के इलाकों में सूरज का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। दिन का पारा 48 डिग्री को छूने जा रहा है। 47.7 डिग्री के साथ इस वर्ष का सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ है। दिनभर तेज धूप और झुलसाने वाली लू से आमजन परेशान है। गर्मी व लू के भीषण प्रकोप से बचने के लिए लोग बाहर बेहद जरूरी होने पर ही निकल रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी का ऐसा ही उग्र रूप रहने की संभावना जताई हैं।

कचरे के ढेर में लगी आग
इधर डीएसपी ऑफिस के पीछे नगरपालिका द्वारा डाले जा रहे कचरे के ढेरों में दो दिन से गर्मी के कारण आग लग रही है। आग के साथ ही धुआं के कारण उस इलाके की करीब एक किलोमीटर की परिधि में तापमान करीब 49 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में हाथ-पैरों झुलसने जैसे हालात बन गए। लोगों ने शरीर को ढककर किसी तरह बचाव किया।

Advertisement

चिकित्सा विभाग ने दी सलाह
वहीं चिकित्सा विभाग ने भी लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव ने इस मौसम को सेहत के काफी खतरनाक बताते हुए बेहद जरूरी होने पर शरीर को पूरी तरह कवर करने के बाद ही बाहर निकलने और ज्यादा से ज्यादा दही,छाछ, राबड़ी, निम्बू पानी और कैरी पानी लेने की सलाह दी है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मूलचंद जांगिड़ बने अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष

Report Times

सत्ता के केंद्र में पैदा हुआ, लेकिन मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं : राहुल गांधी

Report Times

योगी का निर्देश, मेडिकल कालेज और यूनिवर्सिटी का निर्माण समय से हो

Report Times

Leave a Comment